नारायणपुर अनंत स्टेशन पर बनेगा रेस्ट रूम, प्रपोजल की तैयारी

Rest room will be built at Narayanpur Anant station

By LALITANSOO | May 15, 2025 10:03 PM

एडीआरएम ने मुजफ्फरपुर, नारायणपुर का किया निरीक्षण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, नारायणपुर के निरीक्षण के दौरान गरुवार को सोनपुर मंडल के एडीआरएम ने रेल अधिकारियों को कई आदेश दिए. जिसमें नारायणपुर में रेस्ट रूम को लेकर इसका प्रपोजल जल्द बनाकर भेजने को कहा है. इसके पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. सीतामढ़ी-मोतिहारी के लिए बनाये गये कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग को देखा. वहां 15 मई को आरपीएफ सहित अन्य कार्यालय जाना था. लेकिन निर्माण एजेंसी और रेल भूमि विकास प्राधिकरण में समन्वय के अभाव के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका है. इसको लेकर एडीआरएम ने चिंता जाहिर की और आरएलडीए के आधिकारी को जल्द सीटीबी भवन तैयार करने को कहा है ताकि उसमें कार्यालय शिफ्ट किया जा सके. नारायणपुर में बताया गया कि नारायणपुर अनंत स्टेशन पर प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक माल गाड़ियों का आना-जाना होता है. लेकिन उन लोगों के लिए नजदीक में कोई अच्छा रेस्ट रूम नहीं है. इसको लेकर चालक, उपचालक, गार्डों को रहने, खाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेस्ट के लिए पांच किलोमीटर मीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आना पड़ता है. सोनपुर मंडलीय स्तर पर पीएनएम की बैठक में यह बात कई बार उठ चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है