Muzaffarpur : पांच एजेंसियों को दी गयी जिम्मेदारी, क्षतिग्रस्त नाले के स्लैब की तुरंत होगी मरम्मत
Muzaffarpur : पांच एजेंसियों को दी गयी जिम्मेदारी, क्षतिग्रस्त नाले के स्लैब की तुरंत होगी मरम्मत
::: नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी
::: प्रत्येक एजेंसी को 10 वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गयी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मानसून के आगमन से पहले मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर को जलजमाव की समस्या से बचाने के लिए कमर कस ली है. बारिश के दौरान कहीं भी पानी न रुके. इसके लिए सभी आउटलेट, नाले और कल्वर्ट की सफाई का काम जोर-शोर से चल रहा है. निगम ने अंडरग्राउंड कल्वर्ट की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन का उपयोग किया है, ताकि कोई रुकावट न रहे. इसके अतिरिक्त, जेसीबी और पोकलेन मशीन की मदद से फरदो आउटलेट से लेकर रामबाग तक के नालों की सफाई की जा रही है. दूसरी तरफ, जल निकासी व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसके तहत खुले नालों को ढकने और टूटे हुए स्लैब की मरम्मत के लिए पांच निर्माण एजेंसियों को टेंडर प्रक्रिया के बाद जिम्मेदारी (इंपैनल) दी गयी है. अब इन्हीं एजेंसियों के माध्यम से मानसून के दौरान पानी निकासी के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाले नाले के स्लैब का निर्माण और मरम्मत का कार्य किया जायेगा. प्रत्येक एजेंसी को 10 वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जिससे काम में तेजी और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके.बॉक्स :: नाला व कल्वर्ट निर्माण को लेकर जारी हुआ वर्क ऑर्डर
मानसून की आहट के साथ नगर निगम ने नौ जगहों पर नाला व कल्वर्ट निर्माण कराने का वर्क ऑर्डर जारी किया है. पिछले मानसून की तैयारी के दौरान ही यह कार्य बच गया था. नगर आयुक्त ने सहायक व कनीय अभियंता के नाम वर्क ऑर्डर जारी करते हुए अविलंब नाला एवं कल्वर्ट निर्माण कराने का आदेश दिया है. इसमें वार्ड नंबर-01 में दो जगहों पर कल्वर्ट व नाला का निर्माण होगा. इसके अलावा वार्ड नंबर-14 में तीन जगह, वार्ड नंबर-26 में नाला, 32 एवं 37 में कल्वर्ट का निर्माण होगा. इसके अलावा वार्ड नंबर-49 में भी बेला बड़ चौक पर आरसीसी कल्वर्ट निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जारी हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
