सर्व स्लो होने के कारण सदर अस्पताल में देर से हुआ निबंधन
Registration was late in Sadar Hospital
सुबह में भी आधे घंटे ठप रहा सर्वर, मरीजों ने किया हंगामा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में गुरुवार की संध्या पाली में सर्वर स्लो होने के कारण मरीजों का निबंधन में काफी विलंब हुआ. यहां दोपहर तीन बजे से ही आगे की पंक्ति में लगे मरीज का निबंधन शाम चार बजे से शुरू हुआ. जिस कारण मरीजों की परेशानी बढ़ी. तीन बजे के निर्धारित समय आये कई मरीज जब साढ़े तीन तक पुर्जा नहीं कटा तो वह वापस लौट गये. पंक्ति में खड़े कई मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. माैके पर माैजूद गार्ड मरीज काे समझाते रहे. यहां सुबह की पाली में भी सर्वर रुक-रुक कर चल रहा था, जिससे पर्चा कटने की गति धीमी रही. सुबह की पाली में भी करीब आधे घंटे सर्वर स्लाे के कारण मरीजों काे परेशानी झेलनी पड़ाी. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा सर्वर बदला जा रहा है. इसके बाद मरीजों की समस्या समाप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
