स्मार्ट सिटी : योगिया मठ से कर्बला मैरिन ड्राइव रोड तक बनी आरसीसी सड़क

RCC road built till Marine Drive Road

By Devesh Kumar | June 24, 2025 8:43 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महत्वाकांक्षी लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना ने एक बड़ी छलांग लगायी है. इस योजना के तहत जोगीया मठ से कर्बला मैरिन ड्राइव रोड तक के महत्वपूर्ण मार्ग पर आरसीसी ढलाई का कार्य मंगलवार को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है. यह उपलब्धि शहर के सौंदर्यीकरण, जल निकासी प्रणाली में सुधार और नागरिकों को एक मजबूत व सुरक्षित आवागमन मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हासिल की गयी है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि यह विकास कार्य स्मार्ट सिटी मिशन के विजन को दर्शाता है, जिसके तहत सिकंदरपुर मन क्षेत्र और उसके आस-पास के मार्गों का व्यापक विकास किया जा रहा है. परियोजना में बेहतर जल निकासी व्यवस्था, सुगम पैदल पथ और नए हरित क्षेत्रों का निर्माण भी शामिल है, जो पर्यावरण को संरक्षित करते हुए क्षेत्र की सुंदरता बढ़ायेगा. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम का यह प्रयास शहर को एक सुव्यवस्थित, आकर्षक और सतत विकास पर आधारित स्वरूप देने की दिशा में एक ठोस कदम है. यह परियोजना न केवल स्थानीय निवासियों के जीवन को सुगम बनाएगी, बल्कि भविष्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी, जिससे मुजफ्फरपुर की पहचान एक आधुनिक और सुंदर शहर के रूप में स्थापित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है