Muzaffarpur : 18 घंटे बाद मिला रंजू का शव, बेटे का नहीं मिला सुराग

Muzaffarpur : 18 घंटे बाद मिला रंजू का शव, बेटे का नहीं मिला सुराग

By ABHAY KUMAR | September 29, 2025 1:09 AM

प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर घाट पर नाव हादसे में लापता 37 वर्षीया रंजू देवी का शव 18 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रघई के नजदीक बूढी गंडक से बरामद कर लिया. वहीं दो वर्षीय पुत्र दिव्यांश की तलाश जारी है. पुलिस ने रंजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. बताते चलें कि शनिवार को शव हरसेर घाट पर नाव हादसे में एक ही परिवार के सात लोग डूब गये. पड़ोसी नाविक ने पांच लोगों को बचा लिया. लेकिन रंजू देवी व 2 वर्षीय पुत्र दिव्यांश कुमार लापता हो गया. 18 घंटे के बाद रघई पुल से आगे ग्रामीणों ने शव को नाव से बरामद कर सूचना दिया. जबकि एसडीआरएफ की टीम एक किमी पहले ही तलाश कर रही थी. घटनास्थल से बरामदगी जगह रघई की दूरी 5 किमी के करीब है . वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दिव्यांश को छोड़कर रंजू को पुत्र विक्रम कुमार (8) व पुत्री अनुष्का कुमारी (6) वर्ष की है. मृतका का पति मुंबई में मजदूरी करता है .घटना की सूचना मिलते ही फ्लाइट से 3 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा व 5 बजे घर पहुंच गया . समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम से शव घर पर नहीं आया था .सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि पांच बजे के बाद एसडीआरएफ की टीम लौट गयी.सोमवार की सुबह से फिर तलाश करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है