सतत जीविकोपार्जन योजना में प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

सतत जीविकोपार्जन योजना में प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

By PRASHANT KUMAR | May 24, 2025 12:07 AM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत सात जिलों के 40 प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शहर के जागृति टीएलसी में हुआ. इस प्रशिक्षण शिविर में सभी को यह बताया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को कैसे सूक्ष्म व्यवसाय के लिए उत्साहित किया जाये और उनके योग्यता अनुसार व्यवसाय का चयन कराया जाये. इस प्रशिक्षण शिविर में मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, सहरसा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी और शिवहर के सतत जीविकोपार्जन योजना के मास्टर रिसोर्स पर्सन शामिल रहें. प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी दीदियों के विकास के लिए उन को व्यवसाय से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है,उनके हुनर के मुताबिक उन्हें आर्थिक सहयोग देते हुए उनके व्यवसाय में किस तरह से बढ़ोतरी की जाए इसका खास ध्यान रखना होगा. मॉड्यूल एक का प्रशिक्षण सभी को विस्तृत रूप से दिया गया. प्रशिक्षण सत्र के दौरान सतत जीविकोपार्जन की नोडल नूरी जमाल, रौशन कुमार वर्मा, सुनील कुमार, अंकिता कुमारी सहित कई कैडर उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है