जंक्शन पर रेल यात्रियों को सुरक्षा और नियमों के प्रति किया गया जागरूक

जंक्शन पर रेल यात्रियों को सुरक्षा और नियमों के प्रति किया गया जागरूक

By PRASHANT KUMAR | June 2, 2025 12:30 AM

मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर रविवार को आरपीएफ ने एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जिसका उद्देश्य यात्रियों को ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने और संभावित खतरों से बचने के लिए शिक्षित करना था. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देशन में टीम ने अभियान के दौरान अनावश्यक चेन पुलिंग से बचने, रेल लाइन पार न करें, ट्रेन की छत पर, पायदान पर या दरवाजों पर लटक कर यात्रा न करने, नशाखुरानी गिरोह से रहें सावधान, पुरुष यात्रियों को महिला बोगी में यात्रा न करने और दिव्यांग कोच में बिना उचित कारण के यात्रा न करने, रेल पटरी पर जाकर सेल्फी नहीं लेने के लिए जागरूक किया गया. किसी भी प्रकार की ट्रेन संबंधी परेशानी होने पर यात्रियों को तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सूचित करने की सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है