रेलवे : चलती ट्रेन से कूदकर भाग रहा था मोबाइल चोर, आरपीएफ ने दबोचा

रेलवे : चलती ट्रेन से कूदकर भाग रहा था मोबाइल चोर, आरपीएफ ने दबोचा

By Devesh Kumar | August 6, 2025 9:13 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहे एक शातिर चोर को बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास आरपीएफ ने धर दबोचा. आरोपी की पहचान पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के प्रभु साह के रूप में हुई है. उसके पास से दो स्मार्टफोन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123) से एक युवक मुजफ्फरपुर जंक्शन यार्ड में चलती ट्रेन से कूदकर भागने लगा. पहले से ही यात्री सुरक्षा में तैनात सब-इंस्पेक्टर गोकुलेश पाठक और जवान एलबी खान ने उसे दौड़कर पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल मिले. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ये मोबाइल इसी ट्रेन के यात्री से चुराए थे. फिलहाल, आरपीएफ ने प्रभु साह को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेल थाना मुजफ्फरपुर को सौंप दिया है. बरामद किए गये मोबाइल के मालिक का पता लगाने के लिए उनका सत्यापन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है