विज्ञापन : फोटो माधव :: मुजफ्फरपुर में ”समाधान सड़क से”, सावन पांडेय की नई पहल से उत्साहित हैं पब्लिक
Public is excited about Saavan Pandey's new initiative
::: शहर में घुम रहा है डिजिटल एलईडी वैन, डिस्प्ले पर दिखाया जा रहा है लोगों को होने वाली समस्याओं को
फोटो रिपोर्टर ट्रैक पर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे समाजसेवी सावन पांडेय ने ””समाधान सड़क से”” नामक एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है, जो बीते दस दिनों से लगातार जारी है. उनका कहना है कि इस कार्यक्रम को आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यह कार्यक्रम किसी प्रायोजित स्थल या प्रायोजित लोगों के बीच नहीं, बल्कि सीधे शहर के प्रमुख चौराहों पर हो रहा है. जहां, सावन पांडेय स्वयं जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका समाधान भी बता रहे हैं. कहा कि जिस भी चौराहे पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, वहां के स्थानीय लोगों में एक नया विश्वास और उत्साह देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि मुजफ्फरपुर में राजनीतिक जागरूकता का ऐसा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है, जहां नेता सीधे जनता के बीच पहुंचकर उनकी बात सुन रहे हैं. इस कार्यक्रम की एक और खास बात यह है कि इसमें एक एलईडी वैन घूम रहा है, जिसके डिस्प्ले पर मुजफ्फरपुर की जनता जिन समस्याओं से जूझ रही है और उनका समाधान कैसे हो सकता है. यह सब दिखाया जा रहा है. सावन पांडेय ने बताया कि जनता के आशीर्वाद से ही यह कार्यक्रम चल रहा है और उनका मानना है कि जनता को केवल नाली, गली और सड़क ही नहीं चाहिए, बल्कि शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं का भी समाधान चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
