पटना में पीडीएस विक्रेताओं की पिटाई के विरोध में प्रदर्शन
Protest against beating of PDS vendors
मांग नहीं पूरी हुई तो एक सितंबर से खाद्यान्न का उठाव वितरण बंद करने की दी चेतावनी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन मुजफ्फरपुर ईकाई के संयुक्त तत्वाधान में 22 अगस्त को पटना के डाकबंगला चौराहा पर मुख्यमंत्री के ज्ञापन देने जा रहे जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर बेवजह पुलिस द्वारा बरबरता पूर्वक के पिटाई करने औ अंबिका प्रसाद यादव सहित 12 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को जेल भेजे जाने के खिलाफ कलेक्ट्रेट में आक्रोश मार्च निकाला गया. जिला महासचिव देवन रजक और रविंद्र कुमार के नेतृत्व में यह मार्च निकला. जो खुदी रामबोस स्मारक स्थल से चल कर करबला, कंपनीबाग होते हुए समाहणालय परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. जिसमें सदस्यों ने कहा बिहार सरकार से मांग किया गया है कि बेगुनाह 12 जन वितरण प्रणाली विक्रेता को शीघ्र रिहा किया जाये. साथ ही जांच कराकर दोषी पटना पुलिस पर कारवाई की जाये. अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो एक सितंबर 2025 से उठाव और वितरण बंद किया जा सकता है. प्रदर्शन में देवन रजक, रवीन्द्र कुमार, हीरा लाल प्रसद यादव, रामबाबू पटेल, मनोज कुमार बैठा, जानकी रमण शाही, भीम बली सहनी, दिनेश सिंह, मेधु रजक, सहीन्द्र पासवान, दशरथ राम, वरूण चौधरी, राम पुकार साह, जगत राय, राम सेवक पासवान, दिनेश प्रसाद, चन्देश्वर पासवान, नवल कुमार, विनोद चौधरी, हरिश्चन्द्र राम, सुरेश पासवान, महेश यादव, प्रमोद चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी, सहित सैकड़ों विक्रेताओं ने भाग लिया. फोटो दीपक 48
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
