एमआइटी को टेक्निकल विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव
Proposal to make MIT a technical university
फोटो : दीपक :: कॉलेज की ओर से विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को दिया गया सुझाव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पटना स्थित टेक्नोलॉजी भवन में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया. एमआइटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह को सम्मानित किया. साथ ही संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. मंत्री और प्राचार्य ने वर्तमान में पीरपैंती विधायक ललन कुमार कुमार को एमआइटी डिस्टिंग्विश एलुमिनी अवार्ड से सम्मानित किया. ललन कुमार एमआइटी में 1996 बैच के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं. ललन कुमार ने मंत्री सुमित कुमार सिंह से अनुरोध किया कि एमआइटी को तकनीकी विश्वविद्यालय बनाया जाए. मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. मौके पर एमआइटी के रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार, यांत्रिकी विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
