रिटायर्ड आइबी अधिकारी के बंद घर से तीन लाख की संपत्ति चोरी

Property worth Rs 3 lakh stolen from a closed house

By CHANDAN | April 22, 2025 8:46 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमाेहम्मदपुर थाना के गन्नीपुर पोखरिया पीर निवासी रिटायर्ड आइबी अधिकारी बालेश्वर चौधरी के बंद घर से चोरों ने तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन किया है. पुलिस काे दी जानकारी में बताया है कि शाम 6:30 बजे वह घर में ताला बंद कर दूध खरीदने के लिए कच्ची-पक्की रोड स्थित दुकान पर गये थे. इस बीच घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली. चाेराें ने दाे गोदरेज के अलमारी काे तोड़कर उसमें रखा करीब तीन लाख रुपये चोरी कर लिया. घर का सामान, बिस्तर, कपड़ा सब इधर- उधर फेंक दिया. घर का निर्माण के लिए यह रुपये बैंक से निकाल कर रखे थे. घर पहुंचने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है