वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के लिए किया प्रचार-प्रसार

Promotion for success

By Vinay Kumar | August 26, 2025 9:05 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. महागठबंधन की ओर से मुजफ्फरपुर में वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के लिए मंगलवार को विकासशील इंसान पार्टी ने जिले के सभी प्रखंडों में वरिष्ठ नेता रंजीत सहनी के नेतृत्व में प्रचार प्रसार के लिए रथ रवाना किया. रंजीत सहनी ने बताया कि भाजपा किसी तरह देश की सत्ता पर काबिज होने का मंशा पाल रखी है. इस कारण बिहार मे 65 लाख मतदाता का नाम काट दिया गया है. गरीब जनता का हक छीनने का प्रयास किया जा रहा है, हम सभी महागठबंधन और वीआइपी पार्टी के साथी ऐसा होने नहीं देंगे. कार्यक्रम में वीआइपी पार्टी के जिलाध्यक्ष महावीर सहनी, भोगेंद्र सहनी, धीरू राय, दीपक सहनी, संजय निषाद, सतीश निषाद, गरीबन सहनी, राजेश सहनी, लड्डू सहनी, शिशिर कुमार नीरज, सुनील कुमार चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है