सुगम व सुविधा दोनों एप से प्रीपेड मीटर काे कर सकते हैं रिचार्ज

सुगम व सुविधा दोनों एप से प्रीपेड मीटर काे कर सकते हैं रिचार्ज

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 8:17 PM

– नाम, पता मोबाइल नंबर में सुधार के साथ ही लोड बढ़ा व घटा सकते हैं

– दोनों एप में कंज्यूमर नंबर डालकर आवेदन करें, ओटीपी दर्ज कर उठायें लाभ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिजली कंपनी का स्मार्ट प्रीपेड मीटर एप के रिचार्ज के कई ऑप्शन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है. इसमें ऑनलाइन बिजली कंपनी के वेबसाइट के अतिरिक्त अन्य पेमेंट मोड के ऑप्शन से रिचार्ज कर सकते हैं. साथ ही दो एप इसको लेकर विशेष रूप से बिजली कंपनी द्वारा तैयार किया गया है. इसमें बिहार सुगम स्मार्ट मीटर एप और सुविधा एप है. इन दोनों एप में रिचार्ज के अतिरिक्त उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध है जिस पर आप जाकर अपने मीटर व कनेक्शन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही उसमें सुधार के भी ऑप्शन उपलब्ध है. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक विजय कुमार ने बताया कि इन दोनों एप के माध्यम से उपभोक्ता मीटर रिचार्ज कर सकते है. सुगम एप पर मीटर संबंधित पूरी डिटेल उपलब्ध है.

सुगम एप का कैसे करें उपयोग

सुगम एप मोबाइल में डाउनलोड करें. इसके बाद आपकाे जिस मीटर की खपत देखनी है उस कंज्यूमर नंबर से रजिस्टर करायें. इसके बाद कंज्यूमर नंबर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी से इंटर हो जाये. इसके बाद प्रत्येक दिन के बिजली खपत, कितना लोड उठा रहे है, कितना बैलेंस है. सारी जानकारी को उपलब्ध होगी. इसमें थर्ड पार्टी गेस्ट रिचार्ज का भी ऑप्शन उपलब्ध होता है. आपके ऊपर अगर डयूज है तो कितना कट रहा है, पैसा कटने की एक-एक जानकारी इस एप के माध्यम से उपभोक्ता को पता चलती है. इतना नहीं रिचार्ज हिस्ट्री में कब कब कितना रिचार्ज किया पूरा आप देख सकते हैं.

सुविधा एप रिचार्ज के साथ बढ़ा सकते हैं लोड

वहीं सुविधा एप में प्रीपेड मीटर रिचार्ज के साथ कई सारे ऑप्शन उपलब्ध है. इसमें आप अपना मासिक बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा नाम, पता मोबाइल नंबर में सुधार की सुविधा है. साथ ही लोड बढ़ाने घटाने की सेवा ले सकते है. इसके साथ बिजली के नये कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी इसी एप के माध्यम से उपभोक्ता कर सकते है. कनेक्शन कटवाने के लिए भी आवेदन कर सकते है. एप खोलने के बाद इसमें कई सारे ऑप्शन आते है आप अपनी सुविधा अनुसार उस सेवा का लाभ ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version