चमकी को धमकी देने का उर्दू भाषा में पोस्टर जारी

चमकी को धमकी देने का उर्दू भाषा में पोस्टर जारी

By ABHAY KUMAR | April 16, 2025 10:11 PM

औराई. चमकी को धमकी देने, बीमारी से बचाव व रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित उर्दू भाषा में पोस्टर तैयार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है़ प्रखंड कार्यालय में तैनात सहायक उर्दू अनुवादक मुदस्सिर उस्मान ने बताया कि चमकी बुखार व उससे बचाव को लेकर उर्दू भाषा में पोस्टर तैयार किया गया है, जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है़ साथ ही बताया कि इस कार्यालय में भी उर्दू भाषा में आवेदन देकर सरकारी योजनाओं के लाभ व सभी कार्य करवा सकते है़ं विदित हो कि प्रखंड कार्यालय में सहायक उर्दू अनुवादक के पद पर हाल ही में उन्होंने अपना योगदान दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है