Muzaffarpur : शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला

Muzaffarpur : शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला

By ABHAY KUMAR | October 13, 2025 9:49 PM

प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के करैला में रविवार की देर शाम शराब बरामदगी के लिए छापेमारी के दौरान धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें तीन महिला पुलिसकर्मी पुष्पा कुमारी, काजल कुमारी और पूजा कुमारी जख्मी हो गयीं. तीनों को बंदरा पीएचसी में इलाज कराया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. पियर थानाध्यक्ष रजनी कांत ने बताया कि बड़गांव में सुरेश पासवान द्वारा अपने सहयोगियों के साथ देसी शराब बनाये जाने की सूचना पर स्वयं पुलिस बल के साथ रविवार की देर शाम छापेमारी करने गये थे. इस दौरान धंधेबाजों द्वारा कार्रवाई का विरोध करते हुए चुलाई शराब को नष्ट कर सिपाही के ऊपर फेंका गया. साथ ही पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया, जिसमें तीन महिला सिपाही घायल हो गयी. उनका पीएचसी में इलाज कराया गया. देर रात उक्त स्थल पर पुलिस बल के साथ छापेमारी कर पुलिस पर हमला करने वालों में से कुंती देवी, गीता देवी, रोहित कुमार, रविरंजन कुमार, सुरेश पासवान व चंदन पासवान को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है