हंड्रेड बिहार सेकेंड सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखायी दक्षता
Players showed their skills in Hundred Bihar Second Senior Badminton Tournament
आरडीएस कॉलेज में चल रहा है टूर्नामेंट, कई जिलों के खिलाड़ी हुए शामिल दीपक 32 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंट संघ की मेजबानी में 17 से 21 अगस्त तक आरडीएस कॉलेज स्थित बैडमिंटन हॉल में चल रहे हंड्रेड बिहार सेकेंड सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ आरके गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की. यहां सिंगल्स व डबल्स के कई मुकाबले खेले गये. मेंस सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को 21-13,21-11 से, मुजफ्फरपुर के गर्व शारदा ने मुजफ्फरपुर के यशवर्धन को 21-15,21- 16 से, पटना के रिकेश सिंह ने मधुबनी के सौरभ मिश्रा को 22-20,21-13 से, पटना के तबरेज ने पूर्णिया के समीर राज को 21-10,21-10 से, पटना के गोपाल कुमार ने वैशाली के सत्यम प्रकाश को 21-9,21-14 से, वैशाली के तुषार कुमार सेतु ने मुंगेर के पराग सिंह को 21-16,21-16 से, पटना के रणवीर सिंह ने मधुबनी के कुंदन कुमार सिंह को 21-6,21-17 से और पूर्णियां के अभिराज ने मुजफ्फरपुर के गगन गूंज को 21-15,21-18 से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं पुरुष वर्ग के डबल्स मुकाबले खेले गये, जिसमें पटना के अक्षर और गोपाल ने मोतिहारी के अक्षत और मधुबनी के सौरभ को 21-18,21-17 से, मुंगेर के पायोड और संतु ने मोतिहारी की आदित्य व रूद्र को 21-18, 21-12 से, पटना के शुभम और तनय ने दरभंगा के कर्मेंद्र और रूपेश को 21-12 17-21,21-15 से, मुजफ्फरपुर के सत्यम और यशवर्धन ने मधुबनी के कुंदन व नवादा के राहुल को 21-14,18-21,21-11 से, भोजपुरी के आशुतोष व ऋषि ने मुंगेर के आनंद और गौरव को 21-13,21-17 से, औरंगाबाद के आयुष और पटना के रोहित ने मुजफ्फरपुर के ज्योतिराव आदित्य और रवि को 21-14,21-14 से, वैशाली के सत्यम व सिद्धार्थ ने मुजफ्फरपुर के गगन गूंज व राहुल को 21-11,21-8 से, गोपालगंज के अमर व दानिश ने जहानाबाद के साहिल और गया के संदीप को 21-9,21-12 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस मौके पर जिला बेडमिंटन संघ के सचिव नीरज सिंह, संयुक्त सचिव शियाभद्र, रवि रंजन कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मधुकुंज कुमार, राहुल कुमार, करुणेश उपस्थित रहे. सभी ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
