पिस्टल से केक काटने की तस्वीर वायरल, युवती व उसका भाई हिरासत में

कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव में जन्मदिन की पार्टी के दौरान पिस्टल से केक काटने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में एक युवती अपने जन्मदिन पर पिस्टल से केक काटती दिख रही है.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:04 PM

कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव में मनायी गयी थी जन्मदिन की पार्टी प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव में जन्मदिन की पार्टी के दौरान पिस्टल से केक काटने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में एक युवती अपने जन्मदिन पर पिस्टल से केक काटती दिख रही है. फोटो में युवती के साथ उसके कुछ परिजन भी नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है. तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को कथैया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने आरोपी लड़की और उसके भाई को उसके घर से हिरासत में ले लिया है. कथैया थाने पर दोनों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, हिरासत में ली गयी युवती का दो-तीन दिन पहले जन्मदिन था. उस दिन जब युवती केक काटने आयी तो उसके हाथ में पिस्टल था. उसने पिस्टल से ही केक काटा. उस जन्मदिन की पार्टी में उपस्थित किसी व्यक्ति ने फोटो खीचकर उसे वायरल कर दिया. उसके बाद पुलिस ने युवती और उसके छोटे भाई को उसके घर से शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version