स्मार्ट सिटी : मरीन ड्राइव पर स्ट्रीट फूड का जल्द मिलेगा स्वाद, 100 स्टॉल को किराये पर लगाने की मिली मंजूरी

Permission was granted to rent 100 stalls

By Devesh Kumar | August 20, 2025 9:15 PM

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले, जल्द ही किराये पर लगाने के लिए नगर निगम निकालेगा टेंडर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण के बाद अब इस क्षेत्र को और भी आकर्षक बनाने की तैयारी है. स्मार्ट सिटी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में मरीन ड्राइव और कर्बला रोड के किनारे लगाये गये 100 स्ट्रीट फूड स्टॉल्स को किराये पर देने की योजना को मंजूरी मिल गयी है. बोर्ड के अध्यक्ष और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. अब जल्द ही इन स्टॉल्स को चलाने के लिए टेंडर निकाला जायेगा, जिसके बाद एक बड़ी एजेंसी को यह काम सौंपा जायेगा. यह एजेंसी तय करेगी कि स्टॉल्स को व्यक्तिगत रूप से किराये पर दिया जाए या फिर किसी बड़ी कंपनी को एकमुश्त सौंप दिया जाये. यह योजना स्मार्ट सिटी कंपनी के लिए एक बड़ा राजस्व स्रोत बनेगी. अगर स्टॉल्स को किसी बड़ी एजेंसी को पांच साल के लिए दिया जाता है, तो कंपनी को एक बार में ही मोटी रकम मिल जायेगी. इसके बाद एजेंसी अपने स्तर पर लोगों को किराये पर दुकानें चलायेगी, जिससे यह क्षेत्र फूड हब के रूप में विकसित होगा. यह पहल न केवल शहर के नागरिकों को नई सुविधाएं देगी, बल्कि स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

तीन प्रमुख फैसले

सिकंदरपुर झील :

इस झील के तट के सौंदर्यीकरण के लिए भी मोनेटाइजेशन को मंजूरी दी गई है. इसके तहत अगले पांच साल तक इसके संचालन और रखरखाव का काम निजी हाथों में रहेगा, जिससे यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके.

स्मार्ट मिनी बस और ई-रिक्शा शेड :

इन शेडों पर लगाये गये वाटर एटीएम और बायो टॉयलेट की देखरेख के लिए भी नीति को मंजूरी मिली है. गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर टेंडर निकाला जायेगा.

सिकंदरपुर स्टेडियम :

स्टेडियम के पुनर्विकास को भी इस नीति में शामिल किया गया है. इसमें तीन साल की डिफेक्ट लायबिलिटी अवधि रखी गई है, ताकि काम की गुणवत्ता पर कोई समझौता न हो और खेल परिसर का बेहतर रख-रखाव हो.

बॉक्स ::: 50 से 70 रुपये वर्गफीट म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट की 31 दुकानें लगेगी किराये पर

तिलक मैदान रोड में स्मार्ट सिटी का चार मंजिला म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट बना है. इसके ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग है, जिसमें 30 कार खड़ी हो सकती है. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल को मिला कुल 31 दुकानों का निर्माण हुआ है. सबसे ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट की व्यवस्था होगी. स्मार्ट सिटी पहले से निगम मार्केट में किराये लिये 29 दुकानों को दोबारा दुकान आवंटित करेगी. पुराने उन्हीं किरायेदार को दोबारा दुकान आवंटित होगा, तय शर्तों को पूरा करेंगे. ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर की दुकानों को 70 रुपये प्रति वर्गफीट एवं इसके ऊपर के दुकानों को 50 रुपये प्रति वर्गफीट के दर से किराया पर लगाया जायेगा. म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट का कंस्ट्रक्शन एरिया 1792 वर्ग मीटर में है, जिसकी लागत राशि 15.80 करोड़ रुपये है.

बोले नगर आयुक्त :::

बोर्ड की मीटिंग काफी महत्वपूर्ण रहा. स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की सबसे बड़ी प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण काम और लंबे समय तक उनका सही रखरखाव है. मोनेटाइजेशन से न केवल शहर को वित्तीय लाभ होगा, बल्कि नागरिकों को भी सुविधाएं होगी.

विक्रम विरकर, नगर आयुक्त सह एमडी स्मार्ट सिटीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है