दो वार्ड के लोगों ने बताया, क्या है ठीक; कहां सुधार की जरूरत
दो वार्ड के लोगों ने बताया कि उनके मुहल्ले में क्या ठीक काम कराया गया है और कहां सुधार करने की जरूरत है.
वार्ड 20 व 39 में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लोगों ने नगर निगम के कराये कामों पर रखे विचार, परेशानी भी बतायीमाधव-22
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुरवार्ड 20 व 39 में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें दो वार्ड के लोगों ने बताया कि उनके मुहल्ले में क्या ठीक काम कराया गया है और कहां सुधार करने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने अपनी परेशानी भी खुलकर बतायी. बिहार सरकार ने आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम शुरू कराया है. वार्ड 20 के अंचल कार्यालय 3 (बैंक रोड) और वार्ड 39 के भीम सेरिया विवाह भवन में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. बड़ी संख्या में आम जनता ने अपनी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं खुलकर रखीं. कार्यक्रम में उठाए सभी मुद्दों को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई के लिए कहा.
वार्ड 20 में राशन कार्ड व स्वच्छता पर की चर्चा
वार्ड 20 में पार्षद संजय केजरीवाल, कनीय अभियंता राम पाण्डेय, नगर मिशन प्रबंधक ममता शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. यहां के प्रमुख मुद्दों में राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया. इसके अलावा, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी नागरिकों ने अपने विचार रखे.वार्ड 39 में पेयजल, सड़क व जलभराव का मुद्दा
वार्ड 39 में वार्ड पार्षद मधु विजेता, वरीय उप समाहर्त्ता सौरभ राज, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर लाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. वार्ड के लोगों ने पेयजल आपूर्ति की समस्या, सड़कों की खराब स्थिति, नालियों की नियमित सफाई न होने से बरसात में होने वाले जलभराव, नाले के ऊपर टूटे स्लैब, ढीले तारों से सुरक्षा संबंधी खतरे, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व महाराजी पोखर की सफाई जैसे मुद्दों को उठाया. इसके अतिरिक्त, बहलखाना रोड में मस्जिद के पास बने डंपिंग प्वाइंट को हटाने की भी रखी.
अगला कार्यक्रम वार्ड 40 व 48 में
नगर आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम का अगला आयोजन वार्ड 40 व 48 में किया जायेगा. उन्होंने संबंधित वार्डों की जनता से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी समस्याओं को सीधे विभाग तक पहुंचाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
