Muzaffarpur : एनएच-28 पर बाइक छीन रहे युवक को लोगों ने पीटा

Muzaffarpur : एनएच-28 पर बाइक छीन रहे युवक को लोगों ने पीटा

By ABHAY KUMAR | October 7, 2025 10:23 PM

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित रेपुरा गांव के निकट मंगलवार की देर शाम बाइक छीनने के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया. उसके बाद एएसआई राजकुमार युवक को थाना लेकर आये. आरोपी पुलिस को मुजफ्फरपुर के अतरदह निवासी मो सिराज उर्फ आरजू बता रहा है. इस संबंध में बाइक सवार सरमस्तपुर निवासी सुजीत कुमार ने सकरा थाने में शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें बाइक एवं रुपये छीनने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह गोरौल से अपने घर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान रेपुरा गांव के निकट बाइक सवार उक्त युवक ने उसे पहले रोक कर घेर लिया और उसे जेब में रखे रुपये देने को कहा. नहीं देने पर उसकी बाइक की चाबी छीनने लगा. इसी दौरान दोनों में नोक-झोंक हुई. उसके बाद शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी, जिसे देख आरोपी भागने लगा. लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है