छह महीने बीत गये, सदर अस्पताल में नहीं खुला पैथोलॉजी जांच सेंटर

pathology testing center has not opened in Sadar Hospital

By Vinay Kumar | August 21, 2025 8:22 PM

सदर अस्पताल में खुलना था पीपीपी मोड पर पैथोलॉजी सेंटर उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में छह महीने पहले ही पीपीपी मोड में पैथोलॉजी सेंटर खोले जाने का निर्णय हुआ था. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के अनुसार यहां सिटी स्कैन की तरह पीपीपी मोड में पैथोलॉजी सेंटर खोल कर मरीजों को न्यूनतम दर पर 150 तरह की जांच की सुविधा देनी थी. इसके लिए जगह भी आवंटित किया जा चुका था, लेकिन अब तक यहां पैथोलॉजी सेंटर खोले जाने की पहल नहीं हो पायी है. निर्देश के अनुसार जांच के लिए मरीजों को पैथोलॉजी सेंटर भी जाने की जरूरत नहीं थी. ओपीडी से बाहर निकलने के साथ ही मरीजों की जांच के लिए कलेक्शन सेंटर बनाया जाना था, लेकिन जांच सेंटर की शुरुआत नहीं होने से मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल सकी. फिलहाल सदर अस्पताल डायलिसिस पीपीपी मोड पर चल रहा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा ने कहा कि संबंधित एजेंसी को जगह भी दिखा दिया गया था, लेकिन एजेंसी की ओर से अब तक पहल नहीं की गयी है. इस संदर्भ में राज्य स्वास्थ्य समिति को लिखा जायेगा. अगर वह एजेंसी काम नहीं करती है तो दूसरी एजेंसी के साथ एग्रीमेंट होगा. मरीजों के लिए यहां पहले से सरकारी स्तर पर पैथोलॉजी लैब है, लेकिन पीपीपी माेड पर जांच सेंटर खुलने से मरीजों को सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है