राजधानी एक्सप्रेस में गंदगी को लेकर यात्रियों ने की शिकायत
राजधानी एक्सप्रेस में गंदगी को लेकर यात्रियों ने की शिकायत
मुजफ्फरपुर. रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों में से एक, गाड़ी संख्या-20503 राजधानी एक्सप्रेस में गंदगी को लेकर यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ””””एक्स”””” पर रेलवे अधिकारियों से शिकायत की है. विजय कृष्ण नाम के यात्री ने समस्तीपुर से देर शाम बी-7 कोच में सफर शुरू किया. उन्होंने बताया कि कोच में काफी गंदगी है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. शिकायत करने वाले यात्रियों ने अपनी पोस्ट में रेलवे मंत्रालय को टैग किया. कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया है कि यात्रा के दौरान सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति या उनकी लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. हालांकि, दो घंटे बाद शिकायत पर संज्ञान लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
