सार्वजनिक स्थलों पर बन रहा पंडाल, 26 से गणेशोत्सव
Pandals are being built at public places
दीपक6 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में 26 अगस्त से दस दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है. सरैयागंज, गोला रोड व खादी भंडार में भव्य पंडाल बनाकर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जायेगी.इन सार्वजनिक पूजन स्थलों पर सात से दस दिनों तक भगवान गणेश की पूजा की जायेगी. सुबह शाम आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. गणेश पूजा के चार दिन शेष रहने के कारण सभी पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. खादी भंडार नई तालीम मध्य विद्यालय के निकट भी गणेश उत्सव की तैयारी की जा रही है. यहां भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पंडाल में पूजा-अर्चना के साथ कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी. समिति के अध्यक्ष बद्रीनारायण ओझा ने बताया कि करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से रंगीन लाइट से सजाया जायेगा. पंडाल में फूलों की सजावट की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
