पलवैया धाम को बिहार राज्य मेला प्राधिकरण में शामिल होने पर हर्ष

पलवैया धाम को बिहार राज्य मेला प्राधिकरण में शामिल होने पर हर्ष

By Vinay Kumar | April 25, 2025 7:41 PM

मुजफ्फरपुर. बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में वैशाली जिला अंतर्गत बाबा गणिनाथ पलवैया धाम को बिहार राज्य मेला प्राधिकरण में शामिल किया है. इसका प्रस्ताव 13 अप्रैल को पटना में आयोजित अमर शहीद वंशी चाचा शहादत समारोह व कानू-हलवाई अधिकार महारैली में प्रदेश संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने दिया था. इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने पर पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता ने मंत्री परिषद् के सभी सदस्यों का आभार जताया है. जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि कानू-हलवाई समाज के लिए बहुत ही हर्ष और उल्लास का दिन है. पलवैया धाम को राजकीय दर्जा दिये जाने स्वीकृति एतिहासिक और कानू-हलवाई समाज की एकता की जीत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है