भामाशाह की जयंती पर भामाशाह जयंती पखवाड़ा का आयोजन
Organizing Bhamashah Jayanti Fortnight
फोटो दीपक 16 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दानवीर, शूरवीर भामाशाह की जयंती पर स्थानीय बैरिया स्थित सरस्वती नगर में भामाशाह जयंती पखवाड़ा का हुआ आयोजन किया गया. इसमें भामाशाह विचार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता धर्मेन्द्र शाहू के संयोजन में आरंभ हुए जयंती पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया गया. साथ ही समाज हित में लोगों से दान की प्रवृति को आगे बढ़ाने की अपील की गई. पखवाड़े के पांचवे दिन बिहार सरकार के मंत्री मोती लाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री ने कहा दासत्व के अंधकार से भरी लंबी रात्रि के बीच यदि भारत में राष्ट्रभाव पल्लवित हो रहा तो इसके पीछे वे असंख्य विभूतिया हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व समर्पित करके इस दीप को जलाये रखा. कुछ ने प्राण दिये कुछ ने जाग्रति अभियान चलाये और कुछ ने संघर्ष के साधन उपलब्ध कराये. ऐसे ही महादानी थे भामाशाह जिन्होने विषम परिस्थितियों में मेवाड़ के सुरक्षा संघर्ष के लिये अपार धनराशि उपलब्ध कराई और अपना सर्वस्य न्योक्षावर कर दिया. उन्होंने कहा कि भामाशाह एक अद्वितीय दानवीर और त्यागी महापुरुष थे. वहीं कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व महामंत्री धर्मेन्द्र शाहू ने कार्यक्रम के औचित्य पर जानकारी देते हुए कहा कि भामाशाह की जयंती मनाने का औचित्य मुख्य रूप से उनकी दानवीरता, राष्ट्रभक्ति और महाराणा प्रताप के प्रति उनकी निष्ठा को याद करने और उससे प्रेरणा लेने के लिए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
