एमएसएमइ के उद्यमियों को दी वित्तीय व कानूनी सलाह

अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमइ दिवस के मौके पर चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान व एमएसएमइ द्वारा मिठनपुरा स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट की शाखा में एमएसमइ महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Vinay Kumar | June 27, 2025 7:49 PM

दीपक 10

चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया और एमएसएमई ने किया महोत्सव का आयोजन

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमइ दिवस के मौके पर चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान व एमएसएमइ द्वारा मिठनपुरा स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट की शाखा में एमएसमइ महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन मेयर निर्मला देवी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, आइसीएआइ के अध्यक्ष सीए शशि भूषण, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद साहू ने किया.

जरूरी जानकारी दी गयी

संचालन सीए राकेश सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन सीए विकास कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमइ उद्यमियों को वर्तमान आर्थिक, वित्तीय व कानूनी परिवेश की जानकारी देना, साथ ही उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, बैंकों की सहायता व डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना था. इस मौके पर मुख्य तकनीकी वक्ता सीए विकास सिंह, सीए अंकित हिसारिया, सीए सौरभ व सीए निकेत नाथानी रहे. शिव शंकर साहू ने कहा कि मुजफ्फरपुर में इकाई की शाखा होने से व्यवसायी, सीए व छात्र को बहुत सुविधा मिल रही है.

कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय

जदयू के व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद साह ने कहा कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यवसायी के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय एवं उत्साहवर्धक रहा. जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अभिलाषा भारती के डीआइसी स्कीम के बारे में जानकारी दी. एमएसएमइ की नई परिभाषा और जीएसटी कानून में हालिया बदलाव, बैंकों द्वारा एमएसएमइ को मिलने वाले लाभ, सरल ऋण प्रक्रिया व कम ब्याज दर पर लोन उपलब्धता की जानकारी दी गयी. इस मोके पर लघु उद्योग भारती के महामंत्री प्रकाश कुमार, बियाडा के उपमहाप्रबंधक मुख्य रूप से मोजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है