Muzaffarpur Newsव्यवसायी पर फायरिंग करनेवाले गिरफ्तार हों
Muzaffarpur Newsव्यवसायी पर फायरिंग करनेवाले गिरफ्तार हों
चैंबर ऑफ कॉमर्स में व्यवसायियों ने की बैठक डी-18 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर दो दिन पूर्व युवा व्यवसायी वीरेश पोद्दार को गोली मारी गयी थी. इस घटना के विरोध में मारवाड़ी युवा मंच ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में बैठक की. मारवाड़ी संस्कृति शाखा, राणी सती मंदिर संगठन, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी विचार समाज, चैंबर ऑफ कॉमर्स व साइकिल व्यवसायियों सहित विभिन्न ट्रेड से जुड़े कारोबारी शामिल हुए. सभी ने इस घटना की कड़ी निंदा की. वीरेश के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के साथ ही वक्ताओं ने कहा कि पुलिस दो-तीन दिन में अपराधियों को नहीं गिरफ्तार करती है तो आंदोलन किया जायेगा उधर चैंबर के महामंत्री प्रमोद जाजोदिया ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. कहा गया कि व्यवसायिक क्षेत्रों में गश्ती दल को बढ़ाया जाये. बैठक में मारवाड़ी युवा मंच के सचिव विकास मारोदिया, चैंबर के सज्जन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
