आज पीएम की सभा : पताही हवाई अड्डा तक बंद रहेगा परिचालन

आज पीएम की सभा : पताही हवाई अड्डा तक बंद रहेगा परिचालन

By Prabhat Khabar | May 13, 2024 12:44 AM

:: मधुबनी फोरलेन पर वाहनों के पार्किंग की रहेगी व्यवस्था, जगह-जगह लाठी पार्टी और दंडाधिकारियों की तैनाती :: वीवीआइपी गाड़ियों की पार्किंग भी सभास्थल के पास नहीं की जाएगी, भीड़-भाड़ और किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए पुख्ता इंतजाम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से कई स्तर पर बदलाव किया गया है. भगवानपुर चौक से पताही हवाई अड्डा तक सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. सिर्फ कार्यक्रम में सम्मिलित व अनुमति प्राप्त वाहनों का ही इस मार्ग पर परिचालन होगा. भगवानपुर की ओर से आने वाली सभी वाहन फकीरा चौक पर लोगों को उतारने के बाद बायें होकर सीधा मधुबनी फोरलेन पर जाएगी. वहीं सरैया की ओर से आने वाले सभी वाहनों को आंबेडकर नगर, पकड़ी, पकोही, रेवा रोड के पास, पुल के नीचे ड्राप गेट के पास सभी लोगों को उतारने के बाद मधुबनी फोरलेन की ओर जाना है. —————– वीवीआइपी वाहनों के शीशे पर लगाना होगा पास : वीवीआइपी वाहनों पर एसएसपी की ओर से जारी पास को शीशे पर लगाना होगा. इन वाहनों को सभा स्थल के बाहरी दीवार के पास निर्धारित सभास्थल पर वीआइपी गेट से उतारकर पश्चिम की ओर से आगे बढ़कर बायीं ओर मधुबनी फोरलेन पर रूकना है. प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि वाहनों की पार्किंग किसी भी हाल में सभा स्थल के आसपास नहीं की जाएगी. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे जवानों की मदद से सर्च मिरर की मदद से सभी वाहनों की गहनतापूर्वक जांच कराना सुनिश्चित करेंगे. एसपीजी के घेरे में सभा स्थल मड़वन : प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लेकर को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. रविवार से ही मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षाकर्मी व अधिकारी रविवार से ही बगैर पास के किसी को भी अंदर जाने नहीं दे रहे थे. एसपीजी के कमांडो ने पूरे सभा स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया. रविवार की दोपहर एसपीजी का हेलीकॉप्टर कुछ देर के लिए पताही हवाई अड्डा पहुंचा व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले फिर वापस लौट गया. वही एसपीजी, वीआइपी सिक्योरिटी, डीएम व एसएसपी ने प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर तैनात खगड़िया, मधेपुरा, बगहा ,बेतिया, मोतिहारी शिवहर, सीतामढ़ी से आए पुलिसकर्मियों ,पदाधिकारी दण्डाधिकारियों व अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की. सुरक्षा में कहीं कोई चूक ना हो व आम लोगो को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके संबंध में विस्तार से बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version