विश्वविद्यालय में होगी फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक और पॉल्युशन कंट्रोल में डिप्लोमा की पढ़ाई

विश्वविद्यालय में होगी फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक और पॉल्युशन कंट्रोल में डिप्लोमा की पढ़ाई

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 8:15 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में न्यू टीचिंग प्रोग्राम एंड एफलिएशन कमेटी की बैठक हुई. इसमें विश्वविद्यालय व विभिन्न कॉलेजों में अगले सत्र से शुरू होने वाले नये कोर्स पर विचार किया गया. कमेटी ने विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में दो नये कोर्स को शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके तहत फूड टेक्नोलाॅजी में बीटेक की पढ़ाई का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है. इसमें 30 सीटों पर पढ़ाई शुरू करने की योजना प्रस्तुत की गयी. कोर्स को लेकर बताया गया कि इसमें फूड प्रोसेशिंग से लेकर फूड पैकेजिंग की जानकारी दी जायेगी. शरीर के लिए लाभदायक और हानिकारक होने वाले खाद्य पदार्थाें पर रिसर्च होगा. इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का इस कोर्स में दाखिला लिया जायेगा. इसी विभाग में डिप्लोमा इन पाॅल्युशन कंट्रोल एंड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स की भी शुरुआत की जायेगी. इसमें प्रदूषण नियंत्रण, कचरा प्रबंधन और इसे रिसाइकिल करने की तकनीक की जानकारी दी जायेगी. वर्तमान परिदृश्य में यह कोर्स बेहद महत्वपूर्ण होगा. इसमें भी इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकेंगे. 50 सीटों पर इसमें नामांकन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है. बैठक में 23 एजेंडों कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. एलएस काॅलेज की ओर से डिग्री स्तरीय कोर्सों के प्रस्ताव को कमेटी ने अस्वीकृत कर दिया. कॉलेज की ओर से डिग्री कोर्स इन फोर इयर फाॅर्मा, डिग्री कोर्स इन फाइव इयर बीए-एलएलबी, डिग्री कोर्स इन फोर इयर बीए-बीएड, बीएससी बीएड, बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के प्रस्ताव को रोका गया है. बैठक में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय, साइंस संकायाध्यक्ष प्रो. शिवानंद सिंह, कुलसचिव प्रो. संजय कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ काॅलेजेज आर्ट्सस प्रो. प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ कालेजेज साइंस प्रो. रामजी साह, आइक्यूएसी समन्वयक डाॅ कल्याण कुमार झा, डाॅ हरेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए. एकेडमिक काउंसिल में रोके गये कोर्स के प्रस्ताव को बायलॉज के साथ करना होगा प्रस्तुत न्यू टीचिंग प्रोग्राम एंड एफिलिएशन कमेटी की ओर से डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स को लेकर भेजे गये प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया है कि काॅलेजों की ओर से इसका बायलाॅज तैयार करना होगा. इसमें कोर्स के संचालन से लेकर इसकी संरचना, इसमें संभावनाएं और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट के साथ इंस्पेक्टर ऑफ काॅलेजेज साइंस के कार्यालय में 25 मई तक उपलब्ध कराने को कहा गया है. 26 मई को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होनी है. इसमें बायलॉज के साथ आने वाले कोर्स के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. बता दें कि विश्वविद्यालय ने वर्तमान ट्रेंड के अनुसार कोर्स के संचालन को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है. विभिन्न निकायों से स्वीकृति मिलने के बाद इसे सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद संबंधित विश्वविद्यालयों से इसके लिए स्वीकृति भी ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version