लौह सामग्री चोरी को ले चोरों में मारपीट, एक घायल

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी खपड़ा धौड़ा में मंगलवार की देर रात लोहा चोरी को लेकर लोहा चोर एक दूसरे से भिड़ गये.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 8:15 PM

जोड़ापोखर.

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी खपड़ा धौड़ा में मंगलवार की देर रात लोहा चोरी को लेकर लोहा चोर एक दूसरे से भिड़ गये. इसमें एक युवक घायल हो गया. उसका स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत व आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीसीसीएल के बंद पड़े लोहा गोदाम में लाखों रुपए की लौह सामग्री पड़ी हुई है. इसकी चोरी करने के लिए झरिया व बनियाहीर के गिरोह सक्रिय हैं. इसी को लेकर मंगलवार की रात दो गाड़ी चासनाला गोदाम व एक गाड़ी बनियाहीर की ओर से पहुंची. इसको लेकर दोनों तरफ से तनाव बढ़ गया. इसी बीच एक ओर के चालक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसमें एक युवक घायल हो गया. घटना की सूचना सीआइएसएफ व बीसीसीएल के आंतरिक सुरक्षा बल को दी गयी. सुरक्षा बल के पहुंचने पर वाहन चालक बिना लौह सामग्री लोड किये भाग गये.

अज्ञात वाहन की चपेट आने से महिला घायल

कालूबथान.

कालूबथान ओपी क्षेत्र के सिमुलदान मुर्गी फार्म के पास पतलाबाड़ी-बलियापुर मार्ग पर बुधवार की रात करीब 8.30 बजे पैदल जा रही एक महिला को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गयी. घटना के बाद वाहन भाग गया. महिला के सिर, हाथ व पैर में चोट लगी है. सूचना पाकर कालूबथान ओपी पुलिस, प्रमुख विवेक मंडल व मुखिया राजीव मंडल पहुंचे और 108 एंबुलेंस से घायल महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version