आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, मैदान में 15 उम्मीदवार

आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, मैदान में 15 उम्मीदवार

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 8:04 PM

मुजफ्फरपुर. वैशाली लोकसभा का चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम बंद हो जायेगा. वहां पर 25 मई को वोट डाले जायेंगे. मैदान में 15 प्रत्याशी हैं. इसमें एनडीए से वीणा देवी और महागठबंधन से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला है. इसके अलावा अन्य दल और निर्दलीय 13 उम्मीदवार हैं. वैशाली लोकसभा चुनाव के लिए एमआइटी में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारी और सेक्टर पदाधिकारी को संयुक्त तौर पर ब्रीफिंग कर मुस्तैदी से काम करने को कहा. बताया गया है कि पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स की कंपनी आ चुकी है. सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व इवीएम होगा, आवश्यकता पड़ने पर उसका इस्तेमाल होगा. मतदान समाप्ति के बाद रिजर्व इवीएम वेयर हाउस में जमा होगा और पोल्ड इवीएम बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में जमा होगा. मतदाता 15,13,429 पुरुष मतदाता 8,00,496 महिला मतदाता 7,12,877 मतदान केंद्र 1594 इनमें मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज व वैशाली विधानसभा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version