Muzaffarpur : चोरी की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस चौकी खोलना जरूरी

Muzaffarpur : चोरी की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस चौकी खोलना जरूरी

By ABHAY KUMAR | May 1, 2025 1:16 AM

प्रतिनिधि, मनियारी

थाना क्षेत्र की पकाही पंचायत में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोग परेशान है़ं लोगों के आग्रह पर मुखिया विमला देवी ने मंगलवार को ग्रामीण एसएसपी विद्यासागर को एक पत्र सौंपा है, जिसमें पंचायतवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चोरी पर रोक लगाने के लिए थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में एक पुलिस चौकी खोलने की मांग की.

मुखिया ने बताया कि पकाही पंचायत वैशाली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से सटी हुई है, जिस कारण यहां अपराधियों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं, मनियारी थाना यहां से 20 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर स्थित है, जिससे पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है. बताया कि कई महीनों से पंचायत के आठ गांवों और आसपास के इलाकों में चोरों का कहर जारी है, जिसमें कई परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है़

पत्र में मुखिया ने पुलिस गश्त पर भी सवाल उठाया. कहा कि पुलिस अपने निर्धारित समय पर गश्त करके चली जाती है, जिसके बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. ऐसे में ग्रामीण रात-रात भर जागकर अपने घरों की रखवाली करने को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है