आज से खुलेगा मुख्यमंत्री रोजगार योजना का ऑनलाइन पोर्टल

Online portal of Mukhyamantri Rojgar Yojana

By Vinay Kumar | September 9, 2025 8:32 PM

शहरी क्षेत्र की महिलाएं ऑनलाइन करेंगी आवेदन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत प्रत्येक घर की महिलाओं को रोजगार के लिए दस हजार की आर्थिक सहायता दी जा रही है. अगर छह महीने तक वह अपने व्यवसाय में बढ़ोतरी दिखयेगी तो उन्हें सरकार से दो लाख और सहायता दी जायेगी. इस योजना के लाभ के लिए बुधवार को ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो रहा है. शहरी क्षेत्र की महिलाओं को पोर्टल पर अप्लाई करना होगा. इसके बाद अप्लाई किये हुए फॉर्म की एक कॉपी शहरी क्षेत्र में जीविका का समूह बना रहीं एएलओ को देंगी. महिला के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में दस हजार की राशि आ जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को निर्धारित फॉर्मेट में फॉर्म भरकर जीविका के संकुल में जमा करना होगा. जो महिलायें जीविका से नहीं जुड़ी होंगी. उन्हें इस आवेदन के आधार पर जीविका से जोड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत वही महिलाएं लाभार्थी होंगी, जो खुद या उनके पति नियमित या संविदा पर सरकारी सेवा में नहीं हैं, आयकर नहीं देते हों और महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो. इसके लिये सरकार की ओर से व्यापक प्रचार प्रसार शुरू किया गया है. घर-घर जाकर महिलाओं को इस योजना के बारे में बताया जायेगा. जिले में सात गाड़ियों से इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा. योजना के क्रियान्वयन के लिये वार्डों में निगर निकाय द्वारा मॉडल पदाधिकारी नामित किये जायेंगे. इसके लिये माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है. वर्जन योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिये प्रचार-प्रसार अभियान शुरू कर दिया गया है. शहरी क्षेत्र की महिलाओं को ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करना है. ग्रामीण स्तर पर महिलाएं जीविका के संकुल में आवेदन देंगी. इस योजना का लाभ अधिक संख्या में महिलाओं को मिले, इसके लिय व्यापक रूप से अभियान चलाया जा रहा है – अनीशा, डीपीएम, जीविका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है