Muzaffarpur : ऑटो ने वृद्ध को रौंदा, अस्पताल में मौत

Muzaffarpur : ऑटो ने वृद्ध को रौंदा, अस्पताल में मौत

By ABHAY KUMAR | September 22, 2025 10:37 PM

बंदरा़ पियर थाना क्षेत्र के सिमरा में एक ऑटो चालक ने एक वृद्ध को रौंद दिया, जिनकी अस्पताल ले जाते मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर शाम हुई. मृतक की पहचान सिमरा गांव के वार्ड संख्या-छह के 65 वर्षीय वर्षीय लखन महतो के रूप में की गयी है. उनके भतीजा गणेश महतो ने बताया कि घटना के समय वे घर के पास एक दुकान से सामान लेकर लौट रहे थे, तभी हरपुर बांध चौक की तरफ से आ रहे एक ऑटो ने उन्हें ठोकर मार दी. हादसा के बाद चालक ऑटो छोड़ कर भाग गया. गंभीर रूप से जख्मी लखन महतो को जबतक लोग इलाज के लिए ले जाते, तब तक उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. थानाध्यक्ष रजनीकांत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है