Muzaffarpur : शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
Muzaffarpur : शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बंदरा़ बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बुधवार को प्रेक्षक राजकुमार वेनीवाल ने प्रखंड के हरपुर, सिमरा, घोसरामा समेत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आमना वशी द्वारा की गयी तैयारी की सराहना की. इस दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गयी. इस क्रम में उन्होंने हरपुर, सिमरा, घोसरामा के अलग-अलग मतदान केंद्रों का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की. प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये ताकि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे. उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, रैंप, शौचालय, व्हीलचेयर, सुरक्षा व्यवस्था आदि की भी समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के दिन सहज एवं सुरक्षित वातावरण मिले. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों से कहा कि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब न हो और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो. प्रेक्षक ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का महापर्व है, अतः सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करें ताकि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
