पुरानी गुदरी में लीटर चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
पुरानी गुदरी में लीटर चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को पुरानी गुदरी में छापेमारी कर आठ लीटर चुलाई शराब भी जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इसमें स्थानीय गौतम कुमार साह और सुभाष कुमार उर्फ सोनू शामिल है. फिलहाल दोनों से पूछताछ के बाद मामले में दारोगा कुंदन कुमार के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बताया गया कि छापेमारी से पूर्व नगर थानेदार कमलेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पुरानी गुदरी स्थित शनि मंदिर के पास दो व्यक्ति टाली के नीचे अवैध शराब छुपाकर बिक्री कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल मौके पर पहुंचा. पुलिस वाहन देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे. थानेदार ने बताया कि दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
