जिले में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

ntensive vehicle checking campaign

By Premanshu Shekhar | April 27, 2025 8:46 PM

मुजफ्फरपुर. जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और शराबबंदी को लेकर एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. पुलिस ने सुबह 5 बजे से ही वाहन जांच शुरू कर दिया था. अभियान का मकसद अपराधों की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की. शराब की तस्करी और खपत पर भी कड़ी निगरानी रखी गयी. एसएसपी सुशील कुमार का कहना है कि ऐसे अभियान समय-समय पर चलते रहेंगे. इसका मकसद अपराधों पर नियंत्रण और शहर में शराबबंदी को सख्ती से लागू करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है