अब पीएचसी में ही लेंगे एलाइजा जांच का सैंपल

Now the sample for ELISA test will be taken in PHC itself

By Vinay Kumar | July 17, 2025 6:23 PM

डेंगू के संभावित मरीजों की जांच की नयी व्यवस्था नहीं जाना होगा सदर अस्पताल या एसकेएमसीएच उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर माॅनसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही जिले में डेंगू की रोकथाम सहित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. इस बार हर पीएचसी पर डेंगू की जांच की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. यहां एंटीजन किट से शुरुआती जांच की जायेगी. यदि कोई मरीज पॉजिटिव पाया जाता है, तो पुष्टि के लिए एलाइजा जांच हेतु नमूना सदर अस्पताल या एसकेएमसीएच भेजा जायेगा. इससे संभावित मरीजों को एसकेएमसीएच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नजदीकी पीएचसी में ही उनके ब्लड का सैंपल लिया जायेगा. जिला वेक्टर जनित राेग पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार निजी अस्पतालों व पैथोलॉजी जांच केंद्रों को भी मरीजों की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से देनी होगी. उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, जिससे रिपोर्टिंग व उपचार प्रक्रिया में कोई चूक नहीं हो. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मरीज का इलाज तुरंत शुरू किया जायेगा. डेंगू के मरीजों के लिए एसकेएमसीएच में 30 व सदर अस्पताल में 10 बेड व प्रत्येक पीएचसी में दो-दो बेड का अलग वार्ड तैयार रखा जायेगा. सभी बेडों पर मच्छरदानी भी रहेगी. नगर निगम भी जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां नियमित फॉगिंग करायेगा. संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए घर-घर सर्च अभियान चलाया जायेगा. आशा कार्यकर्ता बुखार से पीड़ित लोगों को चिह्नित कर पीएचसी या सदर अस्पताल भेजेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है