अब कचरा चुनने वालों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, 27 मार्च तक डेडलाइन
अब कचरा चुनने वालों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, 27 मार्च तक डेडलाइन
::: नमस्ते योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों को भी मिलेगा लाभ ::: आधार कार्ड या नमस्ते आईडी से बनेगा आयुष्मान कार्ड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नमस्ते योजना के तहत एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. अब सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई में लगे कर्मियों (एसएसडब्ल्यू) और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में लगे कचरा बीनने वालों को भी आयुष्मान कार्ड मिलेगा. यह कार्ड आधार कार्ड या नमस्ते आईडी के आधार पर बनाया जायेगा. सरकार ने इसके लिए 27 मार्च तक की डेडलाइन तय की है. हालांकि, आदेश के बावजूद कई नगर निकाय इस योजना में रुचि नहीं दिखा रहे हैं और लाभार्थियों को चिह्नित कर आयुष्मान कार्ड बनवाने में धीमी गति से काम कर रहे हैं. विभाग ने इस मामले में सख्त निर्देश दिए हैं और योजना को जल्द से जल्द लागू करने को कहा है. इस फैसले से समाज के उस वर्ग को भी स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा, जो अब तक इससे वंचित था. आयुष्मान भारत योजना के तहत, कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. यह कदम कचरा बीनने वालों और सफाई कर्मियों के लिए बड़ी राहत है, जो अक्सर खतरनाक परिस्थितियों में काम करते हैं और जिनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. सरकार का यह निर्णय समाज के कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल इन लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर होगी. सरकार ने सभी नगर निकायों को इस योजना को गंभीरता से लेने और लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
