एफएलसी में अनुपस्थित रहने पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को नोटिस
Notice to representative of political parties
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इवीएम और वीवीपैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेक सिकंदरपुर स्थित इवीएम वेयरहाउस में जारी है. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कार्य में जुटे अभियंताओं और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पूरी पारदर्शिता, विश्वसनीयता और जवाबदेही के साथ आयोग के एसओपी का कड़ाई से पालन करें. अधिकारियों से यह भी कहा कि कार्य के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज की जाए और अनुपस्थित रहने वाले प्रतिनिधियों को नियमानुसार नोटिस जारी किया जाए.एफएलसी के तहत कुल 4474 बैलेट यूनिट बीयू की जांच की गई है, जिसमें से 4400 बीयूसही पाए गए, जबकि 74 बीयू मशीनों को तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाए जाने के कारण अस्वीकृत (रिजेक्ट) कर दिया गया.इसी प्रकार, 3487 कंट्रोल यूनिट सीयू मशीनों की जांच की गयी, जिसमें से 57सीयू मशीनें तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाई गईं और उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया, जबकि शेष 3430 सीयू सही पाए गए.3592 वीवीपैट मशीनों की जांच में 162 मशीनों में तकनीकी समस्या पाई गई और उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया, जबकि 3430 वीवीपैट मशीनें सही पाई गईं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
