एमआइटी की वेबसाइट पर शेयर हुआ दूसरे देशों का गैर शैक्षणिक कंटेंट
Non-educational content from other countries
हैक होने की आशंका, शिक्षक ने कहा- अनऑर्थेराइज्ड छात्रों को एक्सेस, उन्होंने ही कर दिया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर शुक्रवार को दूसरे देशों का नोटिफिकेशन दिखने लगा. नोटिश सेक्शन में बांग्लादेश, तुर्की व अन्य देशों से जुड़ा कंटेंट अपलोड हो गया. पूर्ववर्ती छात्रों व कॉलेज के विद्यार्थियों ने इसे देखा. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वेबसाइट किसी ने हैक कर लिया है. साथ ही इसपर अलग-अलग भाषाओं में कॉलेज से इतर सूचनाएं डाली जा रही हैं. कॉलेज प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गयी. वेबसाइट की देखरेख करने वाले प्रो. उमेश ने बताया कि वेबसाइट हैक नहीं हुआ है. इसपर कॉलेज के स्टूडेंट्स भी लॉगइन हैं. उनका भी इसमें एकाउंट है. उन्होंने ही छेड़छाड़ कर दी है. वेबसाइट एक्सेस करने वालों की सूची तैयार की जा रही है. अनऑर्थेराइज्ड स्टूडेंट्स को शीघ्र हटाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान कहा भी गया था कि अनऑर्थेराइज्ड छात्रों से एक्सेस लिया जाएगा. 27 जून की तिथि में वेबसाइट पर एक सौ से अधिक नोटिश दिखने लगे. इसमें गेमिंग से जुड़े कंटेंट, दूसरे देशों के गैर शैक्षणिक विषयों से जुड़े कंटेंट दिख रहे थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमके झा ने बताया कि वेबसाइट पर गैर शैक्षणिक कंटेंट शेयर होने का मामला संज्ञान में आया है. इसको लेकर वेबसाइट की देखरेख करने वाले शिक्षक से बात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
