जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर आज से नामांकन

Nominations for elections begin today

By Premanshu Shekhar | April 23, 2025 8:41 PM

24 व 25 अप्रैल को नामांकन एवं 9 मई को होगा चुनाव संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होकर 25 अप्रैल तक चलेगी . वही 9 मई को चुनाव होगा. वहीं उसके अगले दिन मतों की गिनती होगी. मतों की गिनती पूरा होते हीं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी. रिटर्निंग अफसर अधिवक्ता शंभूनाथ प्रसाद सिंह ने बार एसोसिएशन चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें 24 व 25 अप्रैल को नामांकन करने की तिथि घोषित की गयी है. वहीं 9 मई को मतदान होगा. अगले दिन मतों की गिनती कर रिजल्ट जारी किया जायेगा़ 24 व 25 अप्रैल को बार के सभी पदों पर चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया होगी. 28 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच होगी वहीं 29 अप्रैल को शाम चार बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के तीन पद, महासचिव के एक पद, संयुक्त सचिव के तीन पद, सहायक सचिव के तीन पद, कोषाध्यक्ष के लिए एक पद, ऑडिटर के दो पद, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद, कार्यकारिणी सदस्य के सात पद, पुस्तकालय समिति सदस्य के तीन पद और निगरानी समिति सदस्य के तीन पदों पर चुनाव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है