समीर हत्याकांड: कोर्ट में गवाही नहीं, अगली तारीख 21 मई
No testimony in court, next date is 21 May
संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक रोहित कुमार की हत्याकांड में शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में गवाही नहीं हो सकी. कोर्ट ने अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 मई की तारीख निर्धारित की है.गौरतलब है कि 23 सितंबर 2018 की शाम पूर्व मेयर समीर कुमार अपने चालक रोहित कुमार के साथ अखाड़ाघाट स्थित अपने होटल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चंदवारा के नवाब रोड में बाइक सवार अपराधियों ने उनकी कार पर आधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस घटना में पूर्व मेयर और उनके चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. तत्कालीन नगर थानेदार मो सुजाउद्दीन के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया था. नगर थाने के साथ-साथ एसटीएफ भी इस केस में शूटरों की गिरफ्तारी में जुटी थी. बाद में एसटीएफ ने पटना एयरपोर्ट से शूटर गोविंद को गिरफ्तार किया था, जबकि सुजीत को नगर थाना पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस के अनुसार, घटना के समय सुजीत हत्याकांड के शूटर गोविंद की बाइक चला रहा था. नगर पुलिस ने गोविंद और सुजीत के अलावा अन्य आरोपियों पर 2019 में चार्जशीट दाखिल की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
