Muzaffarpur : नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत
Muzaffarpur : नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत
प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में बीते मंगलवार को एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि उसने अपने पति को जुआ खेलने से मना किया़ फिर भी उसने बात नहीं मानी. इससे नाराज होकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि संतोष कुमार ने सात-आठ माह पहले रानी कुमारी (18) से प्रेम विवाह किया था. परिवार में सभी खुश थे़ लेकिन रानी कुमारी खुश नहीं थी. इसका कारण उसके पति द्वारा जुआ खेलना था. जो वह कमाकर लाता था, वह घर में नहीं देता था. घटना के एक दिन पहले दिवाली के दिन भी मृतका ने जुआ खेलने से मना किया़ लेकिन पति ने उसकी बात नहीं मानी. जो कमाया था, वह पैसा भी जुए में हार गया. इसी से नाराज पत्नी रानी कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार की सुबह की है. घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी. उसके बाद एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बुधवार की देर शाम शव का दाह संस्कार किया गया. महिला का मायके बुधनगरा में है. अब तक दोनों पक्ष में से किसी ने आवेदन थाना को नहीं दिया है. पुलिस ने मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
