Muzaffarpur : नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

Muzaffarpur : नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

By ABHAY KUMAR | October 19, 2025 10:04 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र की केरमाडीह पंचायत के केरमा गोदाम टोला में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में शनिवार की रात मौत हो गयी. परिजनों का रविवार की सुबह घटना का पता चला. 20 वर्षीया नेहा खातून (मृतका) स्थानीय निवासी मो. युनुस अंसारी की पत्नी थी. हाल के वर्षों में ही नेहा का निकाह हुआ था. पुलिस ने घटना की छानबीन की़ वहीं मृतका के मायके से आये परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया. मामले की फोरेंसिक टीम ने भी जांच की. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. कुढ़नी प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है