चार्टर्ड कॉमर्स की नयी शाखा उद्घाटन मुजफ्फरपुर में
New branch of Chartered Commerce inaugurated in Muzaffarpur
पटना. चार्टर्ड कॉमर्स की नयी शाखा उद्घाटन मुजफ्फरपुर में किया गया. मिठनपुरा स्थित इस शाखा का उदघाटन संस्थान के निदेशक गौतम सावर्ण एवं निदेशिका सुषमा स्वास्ति ने किया. मौके परबड़ी संख्या में शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कंपनी सेक्रेटरी शामिल रहे. 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों ने काफी उल्लास दिखाया एवं बढ़-चढ़कर भाग लिया.
निदेशक सह संस्थापक गौतम सावर्ण ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ते रहने की कला सिखाई और जीवन में मुश्किलों से डरे बिना उन्नति के राह पर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया.
कार्यकारी निदेशक नीतीश कुमार मिश्रा ने बच्चों की हर संभव मदद करने और किसी भी परिस्थिति में उनके साथ रहने का आश्वासन दिया और साथ ही उच्च स्तरीय शिक्षा का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि चार्टर्ड कॉमर्स इस नयी शाखा के खुलने से मुजफ्फरपुर एवं इसके आसपास के सभी जिलों के बच्चों को कॉमर्स की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा एवं पढ़ाई आसान हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
