Muzaffarpur : पड़ाेसी ने लेनदेन के विवाद में बालक की बेरहमी से कर दी हत्या

Muzaffarpur : पड़ाेसी ने लेनदेन के विवाद में बालक की बेरहमी से कर दी हत्या

By ABHAY KUMAR | April 29, 2025 10:23 PM

औराई. अमन हत्याकांड में मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ़ मृत पांच वर्षीय अमन के पिता शंभू सहनी ने पुलिस को बताया कि 25 हजार रुपये के लेनदेन का विवाद किशोरी सहनी व उसके परिवार से था़ इसको लेकर हमेशा विवाद होता रहता था़ कई बार धमकी भी दी़ इसी रंजिश में इन लोगों ने भोज खाने गये अमन को घात लगाकर बाइक से उठा कर ले गये और बेरहमी से हत्या कर दी. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान पर किशोरी सहनी व उसके परिजन सुनील सहनी, अनिल सहनी, जगन्नाथ सहनी, झींगा सहनी, किशोरी सहनी, गिरीश सहनी, संजय सहनी, अमरजीत सहनी समेत आठ लोगों को आरोपित किया गया है़ इनमें से किशोरी सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है़ लोगों से पूछताछ कर और अन्य स्रातों से साक्ष्य जुटाये जा रहे है़ं पुलिस मामले की जांच कर रही है, तहकीकात के बाद ही मामले का सही खुलासा हो सकेगा़ हालांकि इस निर्मम हत्या के लिए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग ग्रामीण व इलाके के लोग कर रहे है़ं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आरोपी को तथ्य तक पहुंचकर कार्रवाई का प्रयास हम लोगों का होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है