Bihar News: समस्तीपुर में पुलिसकर्मियों की लापरवाही, कोर्ट की बिल्डिंग से कूदकर पुलिस कस्टडी से बंदी फरार

पुलिसकर्मियों के सामने हथकड़ी खोलकर वह सीढ़ियों से कोर्ट की दूसरे मंजिल पर चढ़कर कूद गया. पुलिस देखती रह गयी. पुलिसकर्मियों ने शोर मचाना भी उचित नहीं समझा, जबकि घटना के वक्त कोर्ट परिसर में सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी.

By Prabhat Khabar | March 24, 2022 11:21 AM

बिहार के समस्तीपुर में व्यवहार न्यायालय की कोर्ट बिल्डिंग से कूदकर बुधवार को एक बंदी फरार हो गया. फरार होने वाला बंदी वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ पूर्वी गांव का मो. राजा बताया जा रहा है. वह शातिर चोर है. पुलिस ने सोमवार की रात उसे चोरी के 35 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सीजीएम कोर्ट में पेश करने के लिए वारिसनगर की पुलिस टीम बुधवार को समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पहुंची थी. पुलिसकर्मियों की लापरवाही का फायदा उठाकर न्यायालय में पेश होने से पहले ही वह फरार हो गया. बताया जाता है कि चार-चार पुलिसकर्मियों के सामने हथकड़ी खोलकर वह सीढ़ियों से कोर्ट की दूसरे मंजिल पर चढ़कर कूद गया. पुलिस देखती रह गयी. पुलिसकर्मियों ने शोर मचाना भी उचित नहीं समझा, जबकि घटना के वक्त कोर्ट परिसर में सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी.

चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपित

बाद में कोर्ट की चहारदीवारी को फांदते देख लोगों को घटना का आभास हुआ. बाद में पुलिसकर्मियों ने उसके भागने की दिशा में पीछा भी किया, तबतक वह फरार हो चुका था. वारिसनगर पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना कांड संख्या 93/22 में आरोपी मो राजा को सोमवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से चोरी के 35 हजार रुपये भी बरामद किए गए थे. उसपर गांव के ही मो सैयद साह के घर में घुसकर उसके बैग से 45 हजार रुपये निकालने का आरोप था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को सबइंस्पेक्टर मो नूर आलम खां के नेतृत्व में चार पुलिसकर्मी उसे हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश करने को पहुंचे थे. इसी दौरान वह फरार हो गया.

बरामद रुपये थाने पर ही छोड़ दिये थे पुलिसकर्मी

मौके पर मौजूद अधिवक्ता प्रभास कुमार एवं रविशंकर चौधरी ने बताया कि पुलिस सिर्फ आरोपी को लेकर ही कोर्ट पहुंची थी. उसके पास से 35 हजार रुपये भी बरामद हुए थे. उसे थाने से मंगवाने में पुलिस को दो घंटे लग गए. इस दौरान सिर्फ दो वृद्ध होमगार्ड के भरोसे ही बंदी को छोड़ दिया गया था. होमगार्ड जवान प्रभाकर प्रसाद का कहना था कि पुलिसकर्मी रुपये लेकर पहुंचे और उसे गिनकर कोर्ट में जमा करने ही वाले थे. इसी दौरान हथकड़ी को खोलकर बंदी सीढ़ी से ऊपरी मंजिल की ओर भागा. हमलोग जबतक उसके पीछे दौड़े, तब तक वह दूसरी मंजिल पर से नीचे कूद चुका था.

Also Read: गया में लुटेरों का आतंक जारी, पिस्तौल दिखा कर फिर रेलवे ड्राइवर को लूटा, जानें पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version