बिहार में जमीन दाखिल-खारिज में लापरवाही: डीएम ने मुजफ्फरपुर के इन 3 अंचलों पर लगाया जुर्माना  

Land Mutation in Bihar: मुजफ्फरपुर जिले में  दाखिल-खारिज के आवेदनों का निष्पादन करने में लापरवाही बरतने से संबंधित मामले में मुशहरी, कांटी और मड़वन अंचल के सीओ और राजस्व कर्मचारियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी की गई है.

By Rani Thakur | July 24, 2025 4:07 PM

Land Mutation in Bihar: मुजफ्फरपुर जिले में दाखिल-खारिज के आवेदनों का निष्पादन करने में लापरवाही बरतने से संबंधित मामले में मुशहरी, कांटी और मड़वन अंचल के सीओ और राजस्व कर्मचारियों पर जुर्माना लगाने की तैयारी की गई है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसको लेकर बुधवार को समीक्षा की. जानकारी मिली है कि इस समीक्षा के दौरान उक्त तीनों अंचल की स्थिति बहुत दयनीय पाई गई. जिसके बाद उन्होंने जुर्माना लगाने का आदेश दिया है. इसमें मुशहरी अंचल पर पहले भी करीब दो लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है. वहीं, कांटी अंचल की स्थिति तो पहले भी खराब थी. कहा गया है कि बार-बार निर्देश के बाद भी इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ.

इतने आवेदनों का हुआ निष्पादन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंचलवार समीक्षा में पाया गया कि मोतीपुर 89.58 प्रतिशत मुरौल 86.40 प्रतिशत, गायघाट 77 प्रतिशत, औराई 77 प्रतिशत, पारू 76.50 प्रतिशत, मीनापुर 76.46 प्रतिशत, साहेबगंज 72.84 प्रतिशत, बोचहां 70 प्रतिशत, सरैया 67.60 प्रतिशत, सकरा में 68 प्रतिशत, बंदरा 67 प्रतिशत, कटरा में 62 प्रतिशत, मड़वन में 56 प्रतिशत, कांटी 55.26 प्रतिशत और मुशहरी अंचल के द्वारा मात्र 53.22 प्रतिशत आवेदनों का ही निष्पादन किया गया है.

जुर्माना का निर्देश

डीएम ने 60 प्रतिशत से कम प्रदर्शन करने वाले तीन अंचलों पर जुर्माना लगाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को जारी किया है. इसके अलावा कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले अंचल को चिन्हित करने व कार्रवाई करने का निर्देश अपर समाहर्ता राजस्व को दिया है. वहीं, खराब प्रदर्शन के लिए कटरा के अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

इसमें भी मुशहरी सबसे नीचे

बता दें कि परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पारू 96.52 प्रतिशत मोतीपुर 94.43 प्रतिशत, गायघाट 93.83 प्रतिशत, औराई 91 प्रतिशत, मुरौल 91.56 प्रतिशत, मड़वन 90 प्रतिशत, कुढ़नी 90 प्रतिशत, साहेबगंज 90 प्रतिशत, सरैया 88 प्रतिशत, मीनापुर 88.51 प्रतिशत, कटरा 88 प्रतिशत, बंदरा 88. 22 प्रतिशत, सकरा 88 प्रतिशत, बोचहां 87.88 प्रतिशत और मुशहरी अंचल का प्रदर्शन 85.88 प्रतिशत है. यानी इसमें भी मुशहरी अंचल का प्रदर्शन सबसे खराब मिला. इस संबंध में डीएम ने सभी सीओ और आरओ को जल्द सुधार करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर होगा सुविधा विस्तार, मिलेगी कोच पोजिशन की जानकारी